फैक्ट चेक: महिला के गले से चेन छीन के भागने की घटना मथुरा की बताकर वायरल, रिवर्स सर्च में पता लगी सच्चाई

  • गेट के अंदर आने के बाद गले से चुराई चेन
  • हरियाणा की घटना मथुरा की बता कर हो रही है वायरल
  • गूगल रिवर्स इमेज सर्च में आई असल बात सामने

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-21 10:55 GMT

डिजिटल डेस्क, भोपाल। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तूल पकड़ती जा रही है जिसमें एक शख्स चेन चुराते हुए नजर आ रहा है। 14 सेकेंड की इस क्लिप में एक महिला अपनी स्कूटी घर के अंदर लाती है और उसी समय एक शख्स काले रंग का हेलमेट पहने घर के मेन गेट से अंदर घुसता है। अंदर आते ही वो महिला के गले से चेन खींच कर बाहर भाग जाता है। लोग इस वीडियो को अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर ये दावा कर रहे हैं कि ये घटना मथुरा की है। आपको बता दें कि, रिवर्स सर्च करने पर ये साफ होता है कि वीडियो को शेयर कर जो दावा किया जा रहा है वो झूठा है।

यह भी पढ़े -ट्रेन की खिड़कियों के कांच तोड़ने का सालों पुराना वीडियो सांप्रदायिक दावों के साथ वायरल, रिवर्स सर्च में आई असल बात सामने

क्या हो रहा है वायरल?

‘बिजनौर लाइव’ नामक फेसबुक यूजर ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा- बदमाशों का दुस्साहस देखिए, मथुरा में घर के अंदर से महिला से चेन लूटकर ले गए।

यह भी पढ़े -मुस्लिम युवक के गैस सिलेंडर से हिंदू सहकर्मी की जान लेने का वीडियो वायरल, जानें क्या है सच्चाई

क्या है वायरल वीडियो की सच्चाई?

वायरल वीडियो की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया। ऐसा करने से हमें अमर उजाला की वेबसाइट मिली जहां इसी वीडियो के बारे में रिपोर्ट पब्लिश की गई थी। ये रिपोर्ट 14 सितंबर 2024 को डाली गई थी। यहां से मिला जानकारी के मुताबिक, चेन चोरी की ये घटना पंचकूला की है। वीडियो में नजर आ रही महिला अपने बच्चे को घर लेकर आई थी। घर का मेन गेट खुला हुआ था, उसी समय एक शख्स बाहर से हेलमेट पहनकर अंदर आता है और महिला के गले से चेन चुरा कप भाग जाता है। उसी समय घर के अंदर से एक और शख्स निकलता है और चोर को पकड़ने की कोशिश करता है। लेकिन वह भाग जाता है।   

'News18 Punjab' नामक यूट्यूब चैनल पर भी वायरल वीडियो अपलोड की गई थी। यहां दी गई जानकारी के मुताबिक, ये घटना पंचकूला की है जो 13 सितंबर 12 बजे घटित हुई थी। इससे यह साफ होता है कि घटना मथुरा की नहीं बल्कि पंचकूला की है। 

 Full View

'TV9 Punjab-Himachal Pradesh-J&K' नामक यूट्यूब चैनल पर भी वायरल वीडियो को अपलोड किया गया था।

Full View

Tags:    

Similar News